गुरुवार का व्रत कब करना चाहिए ,विष्णु जी की पूजा इस विधि से करे मनोकामनाएं होंगी पूरी | Boldsky

2022-11-23 616

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर पर सुख-समृद्धि और धन-संपदा बनी रहती है. वहीं इस व्रत के प्रभाव से कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं. गुरुवार का व्रत करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.यदि कुंवारी कन्याएं इस व्रत को करती हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और शादी में उत्पन्न हो रही बाधाएं भी दूर होती है.

By worshiping Lord Vishnu on Thursday, the blessings of Goddess Lakshmi are also received. Due to this, happiness-prosperity and wealth-wealth remain at home. At the same time, due to the effect of this fast, the Jupiter planets also become strong in the horoscope. Fasting on Thursday makes married life happy. If unmarried girls observe this fast, then they get the desired groom.

#LordVishnu #GuruvarPujaVidhi

Videos similaires